कुमाऊं वैश्य महासभा ने आयोजित किया सामूहिक विवाह कार्यक्रम

0
321

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुमाऊँ वैश्य महासभा की महिला विंग द्वारा निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्रूक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला विंग की तरफ से निर्धन कन्याओं को सामर्थ्य अनुसार दहेज प्रदान कर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

बता दें कि शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में कुमाऊं वैश्य महासभा की महिला विंग की अध्यक्षा रेखा जिंदल एवं सचिव साधना जिंदल के नेतृत्व में आधा दर्जन निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम को सामूहिक परिणयोत्सव का नाम दिया गया। सामूहिक परिणय उत्सव के तहत आधा दर्जन निर्धन कन्याओं को कुमाऊं वैश्य महासभा के महिला विंग के द्वारा सामर्थ्यनुसार दहेज दिया गया।

इस मौके पर महासभा की अध्यक्ष रेखा जिंदल ने कहा कि कुमाऊं वैश्य महासभा की महिला शाखा द्वारा समाज के उत्थान हेतु समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज विभिन्न जाति वर्गों के 6 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया। उन्होंने बताया कि महिला शाखा की सभी 44 सदस्यों एवं पदाधिकारियों के संपर्क में रहने वाले गरीब लोगों की कन्याओं का चयन करके उनके बारे में आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र आदि आवश्यक दस्तावेजों को चेक करके तथा ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि से उनका सत्यापन करवा कर उनका एक फार्म भरवाया जाता है। उसके बाद जानकारी सही पाए जाने पर उनका विवाह संपन्न कराया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here