कुंडा : पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए दी 5 लाख की सुपारी, दोस्तों संग पहुंचा जेल

0
1743

विकास अग्रवाल
काशीपुर/कुंडा (महानाद): पुलिस ने अपनी पत्नी को रासते से हटाने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी देने वाले पति सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 05/03/2023 को सलविन्दर सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर, जसपुर ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री कुलविन्दर कौर काशीपुर से वापस घर पतरामपुर आ रही थी कि रास्ते में करीब 2 से 2.30 बजे पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार यूके 06 एन1555 के चालक ने उसकी पुत्री को जान से मारने की नीयत से पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसे सन्देह है कि उसकी पुत्री के पति जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है। सलविन्दर सिंह की तहरीर के आधार पर दिनांक 05.03.2023 को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर व चालक के विरुद्ध थाना कुण्डा में मुकदमा अपराध संख्या 62/2023 धारा 307/120बी/427 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी के आदेशानुसार एवं एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा दिनेश फतर्याल के नेतृत्व में थाना टीम के साथ एसओजी टीम को शामिल कर सीसीटीवी फुटेज देखने, सर्विलांस से घटना की सत्यता का पता लगाने व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा वाहन संख्या यूके06 एन 1555 के द्वारा उपरोक्त घटना कारित करना सही पाये जाने पर उक्त वाहन कार की डिटेल ली गयी। उपरोक्त वाहन रिहासत पुत्र फकीरा निवासी रफतपुर, सुआवाला, थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर के नाम होना पाया गया। वाहन मालिक रिहासत से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि उसने अपने उक्त सेकेंड हैंड स्कार्पियो कार को लगभग 2 माह पूर्व खेम सिंह चौहान पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम उदयपुर, रेेहड़ जिला बिजनौर को एक लाख अस्सी हजार रुपये में बेच दी है तथा खेम सिंह उक्त वाहन को अपने नाम पर नहीं कर रहा है।

घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को थाने में लाकर खेम सिंह चौहान से उक्त सन्दर्भ में पूछताछ की गयी तो खेम सिंह चौहान ने दिनांक 03/03/2022 को दिन में स्वयं उपरोक्त स्कोर्पियो चलाना तथा उपरोक्त स्कोर्पियो कार से शिवराज पट्टी से आगे स्कूटी सवार महिला को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारना स्वीकार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा स्कोर्पियो गाड़ी से जान से मारने की नीयत से महिला को साजिशन टक्कर मारने की बात स्वीकार की तथा बताया कि उसके ममेरे भाई महिपाल सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी लक्ष्मीनगर, जसपुर, उधम सिंह ने महिला को मारने के लिये तीन लाख रुपये में उससे सौदा किया था तथा उसे 01 लाख रुपये एडवान्स में दिये थे। उसने उसी 1 लाख एडवासं में प्राप्त धनराशि में अपने 80 हजार रुपये मिलाकर स्कोर्पियोे कार खरीदी थी।

उसने बताया कि वह जिस कंपनी में कार चलाता है जसपाल सिंह उस कम्पनी में कैशियर है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और जसपाल अपनी पत्नी से काफी परेशान है तथा वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता है। महिपाल ने उसको (खेम सिंह) जसपाल की पत्नी की फोटो तथा स्कूटी का नं. यूके18 ई-4727 जसपुर तहसील में जहाँ कुलविन्दर कौर काम करती है, ले जाकर भी दिखाया था तथा तीनों कुलविन्दर कौर को मारने के लिये सही जगह व समय की तलाश करने लगे। पहले उन्होंने पतरामरपुर में एक्सीडेण्ट कर मारने की योजना बनायी, परन्त पतरामपुर रोड में लगातार लोगों के मौजूद मिलने से प्लान पास नहीं हो पाया तथा दिनांक 03/03/2023 को कुलवनिन्दर कौर को महिला हेल्प लाईन काउंसलिंग के लिये आना था। उन्होंने वापसी में कार से एक्सीडेण्ट से मारने की योजना बनायी गयी। जब कुलविन्दर कौर काउंसलिंग के लिये काशीपुर आयी तो उसका पति जसपाल सिंह भी योजना के मुताबिक अपनी फैक्ट्री से फैक्ट्री की गाड़ी में चालक महिपाल सिंह के साथ जेएम कमर्शियल प्रमोद कुमार भटनागर के साथ काशीपुर आया, जसपाल काउंसलिंग के लिये महिला हेल्प लाईन काशीपुर में गया। महिला हैल्प लाईन में योजना के तहत उसने अपनी पत्नी कुलविन्दर कौर के साथ समझौता कर लिया। काउन्सिलिंग समाप्त होने के पश्चात कुलविन्दर कौर अपनी स्कूटी से अपने घर पतरामपुर, जसपुर जाने के लिये चली तथा उसके पति जसपाल सिंह व महिपाल सिंह कम्पनी की बुलेरो गाड़ी से उसका पीछा करते रहे तथा महिपाल अपने मोबाईल फोन से लगातार खेम सिंह चौहान को कुलविन्दर कौर का लोकेशन कोड वर्ड में ही बताता रहा ।

इस बीच खेम सिंह से 19 बार काल कर बात की। टोल टैक्स पार करने के पश्चात हल्दुआ साहु चौराहे में खेम सिंह चौहान पहले से ही अपनी स्कोर्पियो लेकर कुलविन्दर कौर के आने का इन्तजार करने लगा। महिपाल सिंह ने हल्दुआ साहु चौराहे पर पहुँचने के पश्चात अपनी बुलेरो कार से लम्बा हार्न देकर खेम सिंह को स्कूटी के पीछे जाने के लिये संकेत किया तथा खेम सिंह ने संकेत मिलने पर स्कूटी के पीछे अपनी स्कोर्पियो कार लगा दी। खेम सिंह चौहान ने शिवराजपुर पट्टी चौकी पार करने के बाद पुलिस चौकी से लगभग 200 मीटर आगे जसपुर की तरफ पहुँचने पर अपनी स्कोर्पियो कार से स्कूटी सवार कुलविन्दर कौर के पीछे जान से मारने की नीयत से काफी तेजी से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई।

अभियुक्त खेम सिंह को जुर्म धारा 307/120बी / 34 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर शेष दो अभियुक्तों जसपाल सिंह व महिपाल सिंह को भी दिनांक 06/03/2023 को ही केवीआर अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि जसपाल ने 05 लाख रुपये में अपनी पत्नी को मारवाने का सौदा अपने दोस्त महिपाल से किया था तथा महिपाल ने 03लाख रुपये में अपने ममेरे भाई खेम सिंह चौहान से सौदा किया था। महिपाल दोस्ती निभाने के साथ-साथ कमीशन में 02 लाख रुपये की फिराक में भी था।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द, कैलाश देव, भूमिका पाण्डे, एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट प्रभारी, हे.कां. विनय कुमार, कां. कैलाश तोमक्याल, राजेश भट्ट, दीवान बोरा तथा नरेश चौहान शामिल थे।