काशीपुर : कुंडा के टीला में एक व्यक्ति की हत्या, बेटे ने लगाया चाची और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप

0
138

कुंडा (महानाद) : ग्राम टीला में एक व्यक्ति की ईंट-पत्थरों से मार-मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बेटे अपनी चाची और उसके प्रेमी पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि सचिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम टीला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे पिता चन्द्रपाल सोमवार की शाम को खाना खाकर घर से घेर में गाय की रखवाली के लिए सोने आये थे। आज सुबह लगभग 5 बजे जब मैं अपने घेर में गया तो मैने देखा कि मेरे पिता जिस चारपाई पर सोऐ थे उस चारपाई से खून टपक रहा था। मैंने पास जाकर देखा तो मेरे पिता चारपाई पर अचेत पड़े थे। उनका दाहिना कान कटा था। माथे व कान के पास चोट का निशान था। मुंह और नाक से खून निकल रहा था। मैंने तुरन्त 108 को फोन किया और हम सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सचिन ने बताया कि उसके गांव के ताऊ करन के लड़के मन्जीत और मेरी चाची सविता के बीच अवैध संबंध हैं। जिसके बारे में घर वालों ने समझाया। जिस पर हमारे घर में झगड़ा हुआ। दो दिन पहले मन्जीत मेरी चाची सविता को लेकर मुरादाबाद गया था। उसके बारे में हमें पता चल गया था। जिसके बाद मेरी चाची सविता ने कल शाम मेरे पिता के साथ गाली गलौच की। सविता पहले भी कई बार मन्जीत और अपने रिश्ते को लेकर जान से मारने की धमकी दे चुकी है। मुझे पूरा शक है कि मेरे पिता को सविता और मन्जीत ने मिलकर मारा है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here