कुंडा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

0
230

नरेश खुराना
कुंडा (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के आदेश पर जिले के प्रत्येक थाने की प्रत्येक चौकियों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दोपहिया/चौपहिया और भारी वाहनों की चेकिंग की गई। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि नहीं लगाई हुई थी व जिन वाहनों के कागजात पूर्ण नहीं मिले पुलिस ने उनके विरुद्ध एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत चालान काटे। पुलिस ने कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

कुंडा पुलिस ने जनता से अपील की कि वह यातायात के नियमों का पालन करें और स्वयं की एवं जनता की सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें। चेकिंग करने वालों में एसआई प्रकाश भट्ट,कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, जितेंद्र चौहान, राकेश कांडपाल इत्यादि शामिल थे।