कुंडल और मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे युवकों को युवती ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

0
391

बिजनौर (महानाद) : बैराज रोड स्थित आवास विकास क्षेत्र में मार्केटिंग कर घर लौट रही एक युवती से बाइक सवार दो युवकों ने उसके कानों के कुंडल व मोबाइल छीनने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर भीड़ इकठ्ठी हो गई और युवती व लोगों ने युवको की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि इन्दिरा पार्क के सामने बैराज रोड पर दीपिका गुप्ता (21 वर्ष) पुत्री मनोज कुमार निवासी आवास विकास कालोनी जोकि एक कंपनी में मार्केटिंग का कार्य करती है, शाम के समय वह अपने घर लौट रही थी। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने दीपिका के कानों पर झपट्टा मारा और उसका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। दीपिका के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने युवकांे को पकड़ लिया। जिसके बाद दीपिका ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने भी उन पर अपने हाथ सेंक लिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर कोबरा पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आये। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शमीम पुत्र फिरोज उर्फ बब्बू तथा सैफुदीन पुत्र इस्लामुदीन निवासी काशीराम काॅलोनी, काशीपुर बताया।

मामले में एसपी डाॅ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों ने दीपिका के कानों से कुण्डल व मोबाईल आदि लूटने का प्रयास किया था । जिन्हें पकड़ लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here