कुरान शरीफ पर टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने को सौंपा ज्ञापन

0
75

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान शरीफ के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि पवित्र कुरान शरीफ कि 26 आयतों को लेकर वसीम रिजवी के द्वारा गलत बयानबाजी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों के दिल को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के सुन्नी उलेमाओं व जनप्रतिनिधियों ने तहसीलदार पूनम पंत के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर कहा कि जिस तरह वसीम रिजवी के द्वारा कुरान शरीफ की 26 आयतांे के बारे में गलत टिप्पणी की गई है। उससे मुस्लिम समुदाय के लोगों के दिलों पर ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान शरीफ जिसका मुस्लिम समुदाय के अलावा सभी धर्म के मानने वाले सम्मान करते हैं। उसके विरुद्ध गलत टिप्पणी करने वाले वसीम रिजवी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

Advertisement

इस दौरान मुस्लिम समुदाय के शहर पेश इमाम मौलाना हसन रजा मिसबाही, मौलाना फरमान बरकाती, मौलाना जफरुद्दीन, मौलाना गुलाम मोहम्मद, मौलाना फारूक, मौलाना शमशीर कारी, गुलशेर कारी, अमजद, पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, सभासद मनोहर हुसैन, सभासद मुजाहिद हुसैन, ग्राम पूछुड़ी के प्रधान शकील अहमद अंसारी, ग्राम प्रधान इमरान खान, जफर सैफी, सभासद रुबीना सैफी, बब्बू मलिक, राशिद खान, डाॅ. अतीक वारसी, फैजान सैफी, सलीम अहमद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here