काशीपुर : लाखों के लेपटॉप व मोबाइल के साथ शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
153

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के चार कीमती लेपटॉप तथा दो मोबाइल बरामद किये हैं।

बता दें कि चीमा चौराहे के निकट शिवनगर में किराये के मकान में रहने वाले रविकांत पुत्र चन्द्र प्रकाश ने विगत 18 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 24 अप्रैल 2021 को कोविड कर्फ्यू के कारण लगे लॉकडाउन के चलते अपने गांव गया था। इस दौरान अज्ञात चोर उसके बंद मकान से चार लैपटॉप, दो मोबाइल व एक बैग चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश व माल बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये।

पुलिस जांच में नई बस्ती, कटोराताल निवासी इश्त्याक उर्फ छोटू पुत्र जाकिर का नाम सामने आने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये चारों लेपटॉप, दो मोबाइल व एक बैग पुलिस ने बरामद कर लिया।

एसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया इश्त्याक एक शातिर चोर है। पूर्व में भी उसके ऊपर चोरी सहित एनडीपीएस एक्ट में चार मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम में एसआई राजेन्द्र प्रसाद, कां. गौरव सनवाल व एसओजी कां. कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत व गिरीश काण्डपाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here