काशीपुर के तीन ज्वैलर्स से लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से मांगी लाखों की रंगदारी

0
1952

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लॉरेंस विश्नोई गैंग और कनाडा से फोन कर नगर के तीन प्रतिष्ठित ज्वैलर्स से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी की सूचना से ज्वैलर्स व प्रशासन में हड़कंप मच गया। तीनों ज्वैलर्स ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि आनंद ज्वैलर्स के स्वामी विवेक वर्मा ने बताया कि आज शाम किसी अनजान व्यक्ति ने शाम के लगभग 4-5 बजे के बीच अन्जान नम्बर से कॉल कर कहा कि वह लॉरेन्स विश्नोई गैग का सदस्य बोल रहा है। मुझे 30 लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

वहीं, मेन बाजार स्थित गुरु ज्वैलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया कि दोपहर 4.40 मिनट पर उन्हें कॉल आयी। कॉल करने वाला मुझे कहता हैं कि तू गुरु ज्वैलर्स से बोल रहा हैं न, तो तू 50 लाख रुपये का इन्तजाम कर ले नहीं तो तूझे शूट कर दिया जाएगा। कॉल करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बरार बताया और कनाडा का रहने वाला बताया।

उसी नंबर से अशोक ज्वैलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल के पास भी कॉल आई, जिसमें उनसे भी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह ने फोन पर रंगदारी मांगे जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए तीनों ज्वैलर्स की सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है।