काशीपुर में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लूटे लाखों रुपये

0
725

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने अज्ञात साइबर ठगों पर उसे डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

टांडा उज्जैन, काशीपुर निवासी कीर्ति शर्मा पत्नी आदर्श शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साइबर ठगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट कर अपने को मुम्बई पुलिस के आदमी बताकर डराना धमकाना शुरु कर दिया। उन्होंने बोला कि उस पर 17 फ्रॉड केस हैं और किसी नरेश गोयल ने उसके केनरा बैंक अकाउन्ट में 2 करोड़ रुपये डाले हैं।

कीर्ति शर्मा ने उनसे कहा कि उसका केनरा बैंक मुम्बई में अकाउन्ट नहीं है। जिस पर उन्होंने कहा कि उसका बैंक में आधार कार्ड और बायोमेट्रिक हो रखा है ओर वह आरोपी है। वे बोल रहे थे कि उसके बच्चों और पति का भविष्य खराब कर देंगे । नेशनल सेफ्टी का नाम देकर उसे धमका रहे थे। उक्त लोगों ने उसे धमाक कर 9,83,981 रुपये अपने खाते में ट्रांफसर करवा लिये। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र कर अपनी रकम वापिसल दिलवाये जाने की मांग की है।

कीर्ति शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जय प्रकाश चन्द्र के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here