स्मैक का धंधा कर रही थी लाली, पुलिस ने भेजा जेल

0
651

गदरपुर (महानाद): पुलिस ने स्मैक की तस्करी में लगी एक महिला को पकड़कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ बाजपुर और थानाध्यक्ष के निकट पर्यवेक्षण में एसआई कुसुम ने पुलिस बल के साथ 25.11.2022 को गदरपुर के तेजाफौजा गाँव की एक गली में एक महिला को अपने सामने खड़े लड़के के हाथ में कोई चीज देते हुए और उससे पैसे लेते हुए देखा। शक होने पर पुलिस टीम महिला के पास गई तो महिला भागने लगी जिस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लाली (40 वर्ष) पत्नी स्व. छिन्दर निवासी तेजाफौजा, गदरपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.6 ग्राम स्मैक प्लास्टिक की पन्नी में बरामद हुई। लाली को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गदरपुर में एफआईआर सं. 290/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।