550 किमी दूर से सिपाही प्रेमी की हत्या करने आई थी लालसा उर्फ लाली

0
1476

कानपुर (महानाद) : आउटर पुलिस ने सिपाही देश दीपक की हत्या का खुलासा करते हुए बिहार के सिवान निवासी उसकी प्रेमिका व प्रेमिका के भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, चापड़ और कपड़े भी बरामद कर लिए।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि 2019 में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान सिवान निवासी लालसा उर्फ लाली की दोस्ती 550 किमी दूर बिल्हौर निवासी सिपाही देश दीपक से हो गई। दोनों एक-दूसरे के वीडियो लाइक करने लगे और फिर फोन पर बात होने लगी। इसके बाद दोनों आपस में मिलने भी लगे। युवती देश दीपक से मिलने कई बार बिल्हौर आई और दोनों में संबंध भी कायम हुए।

Advertisement

एसपी ने बताया कि इस बीच अप्रैल 2022 में देश दीपक की शादी मैनपुरी निवासी एक युवती से हो गई। देश दीपक ने यह जानकारी अपनी प्रेमिका लालसा से छिपा ली और उससे शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाता रहा। युवती परीक्षा का बहाना बनाकर कई बार घर से बिल्हौर उससे मिलने भी आई। सिपाही देश दीपक ने उसे अपने घर में बात करने का भरोसा भी दियाा। लेकिन फिर एक दिन फोन पर बातचीत के दौरान उसने बताया कि उसकी शादी कहीं और हो गई है और उससे बातचीत बंद कर दी।

एसपी ने बताया कि इसके बाद लालसा ने उससे आखिरी बार मिलने की इच्छा जताई जिस पर देशदीपक उससे मिलने को तैयार हो गया। इसके बाद लालसा ने बिहार के सारण मे रहने वाले अपने भतीजे को देशदीपक की हत्या करने के लिए तैयार किया और 31 मई को उसे लेकर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर पहुंची। जहां देश दीपक दोनों को लेकर अपने घर आ गया। देर रात को कमरे में खाना खाकर सब सो गए। इसके बाद सुबह-सुबह चापड़ से देशदीपक का गला रेत दिया और कमरे में बाहर से ताला लगाकर बिहार वापिस लौट गए।

इसके बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरु की तो कत्ल की रात लालसा की लोकेशन बिल्हौर पाई गई। सर्विलांस और स्वाट की संयुक्त टीम को बृहस्पतिवार को ही सीवान, बिहार के लिए रवाना कर दिया गया था। वहां पुलिस ने लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सैनी को गिरफ्तार कर लिया।