चमोली लाठीचार्ज ने दिला दी अंग्रेजी शासन के अत्याचारों की याद : विक्की सौदा

0
154

काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के युवा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी विक्की राजकुमार सौदा ने गैरसैंण में नंदप्रयाग-घाट सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से इस बर्बरता के लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

प्रेस को जारी अपने बयान में विक्की सौदा ने कहा कि नंदप्रयाग-घाट क्षेत्र के लोग लंबे समय से सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, जिसमें कई राज्य आंदोलकारी भी शामिल हैं। सरकार के इशारे पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। लाठाचार्ज में कई महिलाएं भी बुरी तरह घायल हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अपने ही प्रदेश के लोगों पर की गई ऐसी हिंसक कार्रवाई ने अंग्रेजी शासन के अत्याचारों की याद ताजा कर दी है। उन्होंने आमजन से आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here