बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आवाहन पर वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य

0
232

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बार एसोसिएशन काशीपुर द्वारा कचहरी प्रांगण में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आवाहन पर अधिवक्ताओं की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ता गण के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न करने को लेकर रोष प्रकट कर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने प्रदर्शन का नेतृत्व बार अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान ने किया।

इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि आज अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक अधिकारियों का गरिमापूर्ण व्यवहार न करने से अधिवक्ताओं में भारी रोष है। कभी कहा जाता था कि बार और बेंच एक रथ के दो पहिए हैं परंतु न्यायिक अधिकारियों का गलत व्यवहार से यह प्रदर्शित होता है कि बार और बेंच न्याय के दो पहिए शायद गलत हैं।

धरना प्रदर्शन में वीरेंद्र चौहान, धर्मेंद्र तुली, अंशुमान सिंह, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अरुण तिवारी, संजय रोहिला, अरविंद सिंह, यशवंत सिंह सैनी, विनोद पाल, मुस्तफा मलिक, ऋषि कुमार अग्रवाल, अनुज माथुर, गोपाल कृष्ण, मनोज जोशी, उमेश जोशी, नरेश यादव, प्रीति शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। धरना प्रदर्शन का संचालन अधिवक्ता वीरेंद्र चौहान ने किया।

उधर, अधिवक्ताओं ने कहा एडवोकेट मौहम्मद शफीक से अभद्र व्यवहार करने वाले व रंगदारी मांगने वाले एसआई नवीन बुधानी को जब तक काशीपुर से हटाया नहीं जाता और दंडित नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा और यह आंदोलन प्रदेश व्यापी आंदोलन भी बन सकता है।

इस मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर नकवी, उप सचिव अनिल शर्मा, सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली खान, अभिषेक कांबोज, अनूप विश्नोई, विशाल सक्सेना, अमन राणा, गौरव राजपूत, राजीव कुमार, सोनल सिंघल, नीलू उपाध्याय आदि काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

वहीं, काशीपुर तहसील परिसर में बैठने वाले अधिवक्तागण भी पूर्णतया न्यायिक कार्य से विरत रहे।