हल्दुआ : मानक के अनुरूप नहीं बनी सड़क, पुनः निर्माण हेतु प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

0
483

नरेश खुराना
जसपुर (महानाद) : जसपुर विधानसभा के ग्राम हल्दुआ साहू-बाबरखेड़ा लिंक मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए ग्राम हल्दुआ साहू के उपप्रधान बंटी कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सड़क के मानकों के अनुरूप ना बनाए जाने तथा उसके पुनर्निर्माण की मांग की है।

प्रधानमंत्रीको लिखे पत्र में उप प्रधान ने लिखा कि उपरोक्त सड़क को बने हुए महज 1 साल हुआ है और 1 साल के भीतर ही उक्त सड़क खस्ता एवं जर्जर हालत में हो गई है, क्योंकि उक्त सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग और मानकों की अनदेखी की गई है, जिसकी वजह से सड़क की हालत खराब हो गई है। प्रधान ने पत्र में यह भी लिखा कि इस संबंध में कई बार ठेकेदार एवं पीएमजीएसवाई कार्यालय हल्द्वानी में संबंधित अधिकारियों को फोन पर अवगत कराया लेकिन इस संबंध में कोई भी कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई। उन्होंने पत्र में निवेदन किया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को आदेशित कर सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए और उक्त सड़क को बनाने में जो धांधली और भ्रष्टाचार हुआ है उसके लिए ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

उपप्रधान ने चेतावनी दी कि यदि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत नहीं की गई तो उप प्रधान सहित गांव के समस्त लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।