लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के पुनीत शर्मा बने अध्यक्ष, सौरभ शर्मा सचिव

0
759

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की वर्ष 2021-2022 के लिए कार्यकारिणी की घोषणा क्लब अध्यक्ष द्वारा की गई। लायन पुनीत शर्मा को अध्यक्ष, लायन सौरभ शर्मा (जीके फार्मेसी) को सचिव, लायन धीरज अग्रवाल (बजाज वर्ल्ड) को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है। पूर्व अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल मेम्बरशिप चेयरपर्सन एवं लायन अभिनव अग्रवाल LICF कोऑर्डिनेटर रहेंगे। नवनियुक्त टीम का कार्यकाल 1 जुलाई 2021 से आरम्भ होगा।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संदीप सहगल, लायन अभिषेक गोयल (पूर्व रीजनल चेयरपर्सन), लायन मनोज अग्रवाल, लायन अपूर्व मेहरोत्रा, लायन सूर्य प्रताप ने आगामी टीम को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक सेवाकार्यों की जरुरत के बारे में जानकारी दीं सभी सदस्यों को इस मुश्किल दौर में भी सेवा का जज्बा बनाये रखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here