लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

0
292

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा रविवार को श्री कृष्णा अस्पताल में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मैक्स हॉस्पिटल गाजियाबाद से आये पेट एवं लिवर विशेषज्ञ डॉ. सौरभ गुप्ता, गुर्दा रोग एवं बाल चिकित्सा रोग विशेषज्ञ डॉ. संचित सिंह एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंघल ने रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया।

क्लब सचिव लायन सौरभ शर्मा ने बताया कि शिविर में रोगियों को स्वस्थ जीवन यापन के तरीके भी बताये गए। क्लब अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने डॉ. सौरभ, डॉ. संचित, डॉ. राहुल और श्री कृष्णा अस्पताल के डॉ. मयंक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्लब के पुनीत शर्मा, सौरभ शर्मा, धीरज अग्रवाल, संदीप सहगल, संजय अग्रवाल, अमन बाली, हिमांशु गर्ग, नीरज अग्रवाल, अभिषेक गोयल, डॉ. मयंक अगरवाल आदि उपस्थित रहे।