105 वर्ष पुराना क्लब है लायंस, 212 देशों में हैं शाखायें : सुरेश शर्मा

0
618

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के कुमाऊं प्लाज होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लायंस क्लब काशीपुर सिटी के दोबारा चुने गये अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि ब्रॉयन ई शीहन को वर्ष 2022-23 के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल का प्रेसीडेंट तथा बीएन चौधरी को 321 बी 1 लखनऊ मंडल का डिस्ट्रिक्ट गर्वनर चुना गया है।

लायन्स क्लब काशीपुर सिटी वर्ष 2022-23 सत्र के लिये दोबारा चुने गये अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल की स्थापना आज से करीब 105 वर्ष पूर्व 07 जून 1917 को यूएस के शिकागो शहर के एक होटल में मेलविन जोन्स द्वारा की गयी थी। लायन्स क्लब इंटरनेशनल आज विश्व के करीब 212 देशों में सेवा कार्यों को कर रहा है। इंटरनेशनल लायंस क्लब के करीब 50 हजार से अधिक लायंस क्लब के 15 लाख सदस्य दिन-रात सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।

 लायन ब्रॉयन ई शीहन

शर्मा ने बताया कि अभी हाल में 23 जून 2022 से 28 जून 2022 तक मोट्रियल, कनाडा में हुये लायन्स क्लब इंटरनेशनल के 104 वें कन्वेंशन में वर्ष 2022-23 सत्र के लिये लायन ब्रॉयन ई शीहन लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट चुने गये। इंटरनेशनल का स्लोगन ‘टूगेदर वी कैन’ है । लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 बी 1 , लखनऊ मंडल के वर्ष 2022-23 के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन बीएन चौधरी चुने गये। डिस्ट्रिक्ट 321 – बी 1 का स्लोगन है लीड विद लव।

बीएन चौधरी

शर्मा ने बताया कि क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष 2017-18 के इंटरनेशनल प्रेसीडेंट भारतीय मूल के नरेश अग्रवाल बने थे। यूएसए के 38वें राष्ट्रपति गैराल्ड फोर्ड एवं 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर भी लायंस क्लब इंटरनेशनल के मानद सदस्य रह चुके हैं। न्यूजीलैंड की पर्वतारोही एडमंड हिलेरी भी लायंस क्लब इंटरनेशनल की मानद सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा और भी विश्व की कई प्रमुख हस्तियां लायंस क्लब इंटरनेशनल की मानद सदस्य रह चुकी हैं। भारत में लायंस वाद की स्थापना वर्ष 1956 में मुम्बई व दिल्ली में एक साथ हुई थी। भारत में ‘लायंस क्लब बॉम्बे हॉस्ट’ पहला चार्टर क्लब बना था जिसका कि 03 फरवरी 1956 बॉम्बे में चार्टर किया गया था, उसके बाद फरवरी 1956 में ही भारत का दूसरा क्लब ‘लायंस क्लब दिल्ली’ चार्टर किया गया था। इसके बाद पूना, कोल्हापुर और अहमदाबाद में भी चार्टर क्लब बने थे।

सुरेश शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने तमाम सेवा कार्य कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया है। नेचुरल ऑक्सीजन के लिये ऑक्सीजन पार्क का प्रयास भी जारी है। लायंस क्लब काशीपुर सिटी की स्थापना आज से करीब 14 वर्ष पूर्व वर्ष 2008-09 में क्लब के चार्टर मेम्बरों द्वारा की गयी थी। तब से अब तक क्लब के 11 अध्यक्ष बने हैं। वर्तमान में वे (सुरेश शर्मा) 2021-22 व 2022-23 के लिए लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये हैं।

शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने वर्ष 2021-22 के 12 माह के कार्यकाल में सेवा कार्यों से जुड़ी करीब 11 एक्टीविटीज की हैं तथा लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने इन एक्टीविटीज में बढ़-चढ़कर भाग लेकर समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया है। इस कार्यकाल में 6 बोर्ड मीटिंग तथा चार सोशल मीटिंग के अलावा क्लब का 14 वां वार्षिक अधिष्ठापन समारोह भी धूमधाम से मनाया गया। क्लब ने ट्री प्लांटेशन, ब्लड डोनेशन कैम्प, स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान तथा तीन सरकारी स्कूलों में मास्क वितरण, सेनेटाइजर केन तथा स्प्रे मशीन भेंटकर सैंकड़ों स्कूली छात्र – छात्राओं को कोरोना माहमारी के प्रति जागरूक भी किया।

शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को तीन शहीद परिवारों को भी क्लब ने सम्मानित किया। लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रजपुरा रानी, चापट स्थित स्कूल को गोद लेकर स्कूल का मॉडनाईजेशन कार्य भी करवाया है। क्लब ने क्षेत्र के कुछ जनहित में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा नगर आयुक्त का भी सम्मानित किया है। लायंस क्लब आगे भी जनहित में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान करेगा।

शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब काशीपुर सिटी के 14 वर्ष के कार्यकाल में 18 जून को हुये अवार्ड फंक्शन में सभी पास्ट प्रेसिडेंटो के अलावा चार्टर मेम्बरों का भी लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने सम्मान किया है। आगे निकट भविष्य में भी लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर, केयर फॉर एल्डर्स, रिलीविंग हंगर, केयर फॉर एनीमल, कानूनी जागरूकता शिविर, विधिक शिविर, नशा विरोधी जागरूकता शिविर, यातायात जागरूकता शिविर, साईबर क्राइम जागरूकता शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प, नेत्र जाँच शिविर तथा ट्री प्लान्टेशन आदि के आयोजन किये जायेंगे।

शर्मा ने बताया कि इस वर्ष लायंस क्लब काशीपुर सिटी के इतिहास में वर्ष 2008-09 से अब तक बने 11 पास्ट प्रेसीडेंटों को स्मृति चिन्ह, मेडल, पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने वर्ष भर में अच्छा कार्य करने वाले 17 मेम्बरों को भी स्मृति चिन्ह, मेडल व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रेस वार्ता के दौरानजसवीर सिंह, हरिओम तोमर, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, स्वतंत्र मेहरोत्रा, महेश शर्मा आदि मौजूद थे।