विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर की पॉश कालोनी सुभाष नगर में देशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध मे मौहल्लेवासियों के साथ वार्ड पार्षदों और सामाजिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दुकान बंद कराने की मांग की।
इस दौरान मौहल्लेवासियों ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह शराब की दुकान खोले जाना बिलकुल गलत है, इससे समाज के लोगों के साथ-साथ स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
पार्षद मोनू चौधरी ने कहा कि इस तरह किसी भी आबादी बाली जगह शराब की दुकान का सभी लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसके संबंध मे सभी वार्ड के लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुलिस के अधिकारियों को भी इस संबंध मे जानकारी दे दी गई है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने भी इस शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए उच्चस्तरीय अधिकारियों से बात करने को कहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी टेंडर के द्वारा उक्त देशी शराब की दुकान चैती चौराहे के पास खोली जानी थी, लेकिन शराब की दुकान पॉश कॉलोनी में खोल दी गई है, जो सरासर गलत है।
इस मौके पर मनोज जग्गा, सर्वेश बाली, तेजवीर सिंह आदि मौजूद थे।