बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 4 जून को होगी मतगणना, जानें क्या रहेगा विशेष

1
1489

नई दिल्ली (महानाद) : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज लोकसभा चुनावों का एलान कर दिया। 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होगा। इसी के साथ ही आज से आदर्श चुना संहिता लागू हो गई।
पहला चरण – 19 अप्रैल – 102 सीट
दूसरा चरण – 26 अप्रैल – 89 सीट
तीसरा चरण – 7 मई – 94 सीट
चौथा चरणा – 13 मई – 96 सीट
पांचवां चरण – 20 मई – 49 सीट
छठा चरण – 25 मई – 57 सीट
सातवां चरण – 1 जून – 57 सीट

चुनाव आयुक्त की विशेष बातें –
– 6 जून को खत्म हो रहा है इस लोकसभा का कार्यकाल
– इस बार 96 करोड़ 88 लाख मतदाता डालेंगे वोट
– 10.5 लाख बनाये गये पोलिंग स्टेशन
– 55 लाख ईवीएम के जरिये होगा चुनाव
– 800 डीएम एसपी से तैयारी को लेकर की बात
– 49 करोड़ 72 लाख पुरुष मतदाता, 47.1 करोड़ महिला मतदाता
– 2100 ऑर्ब्जवर किये गये तैनात
– हर बूथ पर होगा पीने का पानी, शौचालय
– 1.82 करोड़ वोटर पहली बार डालेंगे वोट
– 82 लाख से ज्यादा मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के
– घर से नीचे उतरकर डालिए अपना वोट
– मतदान के बाद हर बूथ से साफ किया जायेगा कूड़ा

Advertisement

– क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी अखबार और न्यूज चैनल पर तीन बार देनी होगी।
– हर जिले में बनेगा एक कंट्रोल रूम
– टीवी-सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
– पैसा बांटने पर रहेगी सख्त नजर
– हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पर होगी जांच
– कैश ट्रांजेक्शन की बैंक देंगे डिटेल
– मुफ्त चीजें बांटने से रोका जायेगा।
– आलोचना ठीक, नहीं चलेगी फेक न्यूज, होगी आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई
– नफरती भाषणों पर लगाई जायेगी रोक, कोई भी लद्वमण रेखा न करे पार
– विज्ञापन और खबर में अंतर बताना होगा।
– प्रचार में न किया बच्चों का इस्तेमाल

1 COMMENT

  1. Every thing good, but much disappointed all of teh eps 95 old/ poor pensioners and his family member & supporters.The will join this election or not, God knows.It is painful for these pensioners.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here