लव जेहाद : दानिश ने दीपक बनकर महिला को प्रेम जाल में फंसाकर किया यौन शोषण

0
1108

रुद्रपुर (महानाद): गदरपुर पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला को झूठे प्रेम में फंसाकर बलात्कार करने व  लव जेहाद के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दानिश उर्फ दीपक पुत्र नन्हें निवासी शिव मंदिर कालोनी, सकैनिया, गदरपुर में रहता है। उसका परिवार 16 वर्ष पूर्व ग्राम सवाई की मण्डी, स्वार, जिला रामपुर, उ.प्र. से आकर सकैनिया में बस गये थे और यहां पर आकर टैक्सी स्टैण्ड से एफजी में टैक्सी चलाया करता था। इसके माता-पिता फल-सब्जी की ठेली लगाकर फल बेचने का कार्य किया करते थे। वर्ष 2017 में एक हिन्दू महिला से इसकी जान पहचान हुई। उसे इसने अपना नाम दानिश के बजाय दीपक बताया और कहा कि वह अविवाहित है। दानिश ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे दोस्ती के नाम पर प्रत्येक माह पैसे की मांग करने लगा तथा दीपक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर महिला से अश्लील बातेे तथा अश्लील फोटो भी भेजता रहा तथा उसको ब्लैक मेल करता रहा। जब उस महिला को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं तथा उसका नाम दीपक नहीं बल्कि दानिश है। तो उसने दिनांक 21/9/2022 को गदरपुर थाने में तहरीर देकर दानिश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।

महिला ने तहरीर में बताया कि सकैनिया निवासी दानिश पुत्र नन्हें ने उसे अपना नाम दीपक बताकर झूठी फेसबुक आईडी बनाकर उसे लव जेहाद में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसके अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उसससे पैसे वसूले तथा और पैसे न दिये जाने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 221/2022 धारा 153ए (B)/376/386/417/420/504/506 आईपीसी बनाम दानिश पंजीकृत कर जांच शुरु की गई।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी उधम सिह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा घटना मे नामजद अभियुक्त को तुरन्त गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके उपरान्त एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 22/09/2022 को अभियुक्त दानिश पुत्र नन्हें निवासी सकैनिया, गदरपुर को गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में दानिश ने बताया कि उक्त महिला रुद्रपुर में एक गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती थी, जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई जिसके माध्यम से उसने महिला का मोबाइल नंबर लिया और दीपक नाम से दूसरी फेसबुक आईडी बनाकर अपना नाम दीपक बताकर व पारले कम्पनी सिडकुल में नौकरी करना बताकर बाते करने लगा। एसने महिला से बात करके हिन्दू बनकर महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे होटल लेजाकर उसके साथ कई बार शारीीिक संबंध बनाये और उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करके उससे पैसे लेता रहा। उसके द्वारा पैसे न देने पर उसकी लड़की के ससुराल में जाकर रिश्ता तोडने की धमकी भी दी थी ताकि वह मुझे हर महीने पैसे देती रहे और मेरा खर्चा चलता रहे।

पुलिस टीम में एसआई ओमप्रकाश, कुसुम रावत, कां. मोहन बोरा तथा जानकी बुढ़लाकोटी शामिल थे।