शाबाश : चलती ट्रेन में गर्भवती को हुआ लेबर पेन तो लक्सर ट्रेन रुकवाकर करवाई डिलीवरी

0
462

सत्तार अली
लक्सर (महानाद) : चलती ट्रेन में एक गर्भवती महिला को लेबर पेन होने पर लक्सर में ट्रेन रुकवाकर उसकी सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई।

बता दें कि एक गर्भवती महिला अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही थी। अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर ट्रेन को लक्सर में रोका गया। सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने पुलिसकर्मियों को महिला के लिए वाहन व दूसरी व्यवस्थाएं करने को कहा और वे स्वयं प्लेटफार्म पर पहुंच गए। ट्रेन के रुकते ही महिला को ट्रेन से उतारकर 108 एंबुलेंस की सहायता से लक्सर के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया, जहां सामान्य प्रसव के बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here