काशीपुर में निकली मां हाट कालिका जी की 14वीं विशाल शोभायात्रा

0
179

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गत वर्षाे की भांति इस वर्ष मां हाट कालिका की 14वीं विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जो कि मौहल्ला सिंघान, घास मंडी स्थित महामाई के मंदिर से सिंघान होली चौक, रतन रोड, महाराणा प्रताप चौक, कोतवाली रोड, मेन मार्केट होते हुए महामाई के मंदिर पर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर बच्चे पताका लेकर चल रहे थे, उसके पीछे बैंड बाजा, गणेश जी की झांकी, सरस्वती जी की झांकी, शंकर जी की झांकी, हनुमान जी की झांकी, लक्ष्मी जी की झांकी, राधा कृष्ण का नृत्य, महाकाली का अखाड़ा, कलश लिए हुए महिलाएं उसके बाद महामाई का डोला श्रद्धालु खींचते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में हेमचंद पांडे, परख पांडे, हेमा पांडे, मान्या पांडे, समीक्षा पांडे, पायल पांडे, धीरज कुमार, आकाश गर्ग, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, अंकुर कुमार, लक्ष्य संत, शिवा गौतम, टिंकू, मोहित, रोहित, नेक सिंह, दीपक, अमित गुप्ता एडवोकेट, मनोज शेट्टी, विपिन पाल, राजू दुआ, सुरेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र कुमार, धीरेन्द्र कुमार, राजेंद्र माहेश्वरी, योगिता अग्रवाल, प्रेम प्रकाश, अमित कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here