काशीपुर : मदद के नाम पर किया दुष्कर्म, 3 बार करवाया गर्भपात, ड्राईवर पर दर्ज हुआ केस

0
247

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने विधायक के पूर्व ड्राईवर पर जबरन बलात्कार करने, उसके साथ मारपीट करने तथा उसका गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मानपुर रोड निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2016 में उसका पति लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने कोतवाली काशीपुर में दर्ज कराई गई थी। इसी को लेकर वह 15 सितंबर 2016 को काशीपुर विधायक के ऑफिस में मदद मांगने गई थी। जहां पर उसकी मुलाकात सतवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी शिवलालपुर डल्लू, कुंडेश्वरी, काशीपुर से हुई। सतवीर सिंह ने उसे बताया कि वह विधायक का ड्राइवर है। सतवीर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगा।

महिला ने आरापे लगाया कि 14 फरवरी 2017 की शाम को सतवीर सिंह उसकी मदद करने की बात कहकर घर में घुस आया और उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। जब उसने कहा कि वह उसकी शिकायत पुलिस में तथा विधायक से करेगी तो सतवीर ने उसे विश्वास में लेकर कहा कि वह कुंवारा है और वह उससे शादी कर लेगा और दोनों साथ ही जीवन व्यतीत करेंगे।

महिला ने बताया कि इस दौरान उसने उसे अपने प्रेम के जाल में फंसा कर करीब 5 वर्षों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वह कई बार गर्भवती हुई जिस पर उसने उसका 3 बार गर्भपात भी करा दिया। इस दौरान सतवीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील फोटो तथा अश्लील वीडियो भी बना ली थी। जिसे वह वायरल करने की धमकियां देता है। उसने बताया कि 6 जुलाई 2021 को सतवीर सिंह सुबह 4ः45 बजे घर से देहरादून जाने को बोल कर चला गया और जब दिनांक 8 जुलाई 2021 तक वह घर वापस नहीं लौटा तब उसके द्वारा 9 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र प्रतापपुर चौकी पर दिया गया। जिस पर पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की।

महिला ने बताया कि दो साल बाद मुझे पता चला कि सतवीर सिंह शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं और उसने अपनी पूर्व पत्नी को छोड़ रखा है। तब मेरे द्वारा सतवीर सिंह से पूछा गया तो सतवीर सिंह ने मेरे साथ अप्रैल सन् 2019 में लात- घूसांे से मारपीट की। मैं उस समय गर्भवती थीं। सतवीर सिंह मुझे लेकर गाजियाबाद चला गया। मैने गाजियाबाद जाकर सतवीर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया तब सतवीर सिंह ने मांफी मांगी और गाजियाबाद में ही मेरा गर्भपात करा दिया।

उसने बताया कि सतवीर सिंह ने उसे जानबूझकर धोखा देकर शादी का झांसा देकर, विश्वास में उसे लेकर कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाकर उसका उपयोग किया और उसके साथ बार-बार जबरदस्ती बलात्कार किया और कई बार उसका गर्भपात भी करा दिया। उसने बताया कि जिसके समस्त सबूत उसके पास मौजूद हैं।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 /313 /323 /504 /506 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here