कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का जोरदार स्वागत, धूमधाम से मनाया जन्मदिन

0
144

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : उत्तराखंड सरकार में कैबेनेट मंत्री मदन कौशिक के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धनौरी में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित कुमार सैनी के नेतृत्व में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धनौरी स्थित अपने निवास पर फूल मालाओं से स्वागत किया और साथ ही कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को जन्मदिन की बधाई दी।

बता दंे कि उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का जन्मदिन है। वह इसी उपलक्ष्य में भंडारा करने के लिए हरिद्वार से यूपी के शाकुम्भरी देवी के मन्दिर जा रहे थे। इसकी जानकारी धनौरी में भाजपा कार्यकर्ताओं को होने पर उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों की तादाद में वहाँ भीड़ जमा हो गई। जैसे ही केबिनेट मंत्री धनौरी पहुँचने अमित कुमार सैनी के नेतृत्व में उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डाॅ. दिनेश सैनी, रजनीश सैनी, मुल्कराज सैनी, अंतरिक्ष सैनी, तुलसीचंद, जयकुमार, अंकित सैनी, हर्ष सैनी, अनुज कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here