पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया ग्रेजुएट और फिर रच डाली उसकी हत्या की साजिश, जाने क्या थी वजह

0
1294

ग्रेटर नोएडा (महानाद): यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर ग्रेजुएट बनाया और फिर उसकी हत्या की साजिश रच डाली

कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस ने पुलिस ने कृष्ण पुत्र जगवीर को अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में और उसके साथी अजीत सिंह को इस साजिश के लिए पिस्टल मुहैया करने के आरोप में परी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। मृतका ने अपने पति को अनपढ़ कहकर ठुकरा दिया था जिससे आहत होकर उसने यह साजिश रची थी।

एडिशनल सीपी विशाल पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कृष्णा हरियाणा पलवल का रहने वाला है और उसकी शादी 2009 में ग्रेटर नोएडा की तुगलपुर गांव में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी बचपन में ही होने के कारण कृष्णा की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। कृष्णा ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की थी। उसकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो कृष्णा ने अपने खर्चे पर उसे पढ़ाने का फैसला किया और उसने नौकरी करके पत्नी के पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा उठाया और पत्नी को बीए करवाया।

लेकिन ग्रेजुएट होते ही उसकी पत्नी ने शादी के बाद होने वाले गौना और विदाई की रस्म से इंकार कर दिया। पत्नी ने स्वयं को पढ़ा लिखा बताते हुए कृष्णा को अनपढ़ कह कर उसके घर आने से इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर कृष्णा ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली और आरोपी रविवार को पत्नी की हत्या करने के इरादे से उसके घर पहुंच गया। लेकिन मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कृष्णा के ससुराल पहुंचते ही उसे और उसके दोस्त अजीत को गिरफ्तार कर लिया।