पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के आदेशानुसार आज शनिवार को आयोजित होने वाले शिविर का आयोजन ग्राम सभा पतरामपुर, तहसील जसपुर में किया गया। जिसका विषय घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ होने वाले यौन शोषण, महिलाओं के अधिकार आदि के बारे में था। इसी क्रम में पीएलबी टीम द्वारा विधवा पैंशन, वृ(ा पेंशन, इंटरनेट, सोशल मीडिया, श्रम विभाग, टोल फ्री नंबर 15100, निःशुल्क अधिवक्ता, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, स्थाई लोक अदालत इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शिविर में पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह, पीएलबी टीम में डॉ. वीर सिंह गौतम, मुनेश कुमारी, लता देवी आदि उपस्थित रहे।