महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एनसीपी प्रमुख शरद पवार

0
970

नई दिल्ली (महानाद) : आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति का पारा गर्म हो गया। शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई।

हालांकि मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से शिवसेना नेता संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई के बारे में बातचीत करने गये थे। अगर ईडी इस तरह के कदम उठाती है तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। संजय राउत केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हैं इसीलिए उनपर कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों में ईडी ने शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं पर कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार को शिवसेना नेता तथा सांसद संजय राउत की पत्नी और उनके एक दोस्त की लगभग 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली।

अभी एक दिन पहले ही शरद पवार ने अपने घर पर विधायकों और नेताओं की बैठक रखी थी। इसमें विधायकों के अलावा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के विकास को लेकर यह मीटिंग रखी गई थी। हाल ही में शरद पवार को यूपीए का चेयरमैन बनाए जाने को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था लेकिन पवार ने साफ इनकार करते हुए कहा था कि यूपीए अध्यक्ष बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है।

ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एनसीपी भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकती है।