लायंस क्लब सिटी काशीपुर के महेश वर्मा बने अध्यक्ष, शैलेंद्र मिश्रा बने सचिव

0
136

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर सिटी की वर्ष 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी में महेश वर्मा को अध्यक्ष और शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट को सचिव चुना गया।

शनिवार रात्रि बाजपुर रोड स्थित एक होटल में नॉमिनेशन टीम की बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें महेश वर्मा अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा एड. सचिव तथा संजय राय को कोषाध्यक्ष चुना गया। लायंस कमेटी के अध्यक्ष व नोमिनेशल कमेटी के चेयरमैन सुरेश शर्मा ने बताया कि इलेक्ट हुई नई कमेटी की कार्यकारिणी 1 जुलाई 2023 से अपना कार्यभार संभालेगी।

बैठक में सचिव हरिओम तोमर, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, मेंबरशिप चेयरपर्सन स्वतंत्र मेहरोत्रा, समर पाल सिंह ग्रेवाल आदि मौजूद रहे।

उधर लायंस क्लब काशीपुर सिटी परिवार की और से नई टीम का माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी गयी।