spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, शरीर के 12 टुकड़े कर नदी में फेंका

बाराबंकी (महानाद) : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और उसके शरीर के 12 टुकड़े कर घाघरा नदी में फेंक दिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी भाभी-देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रामनगर के सीओ दिनेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भैरमपुर निवासी लवकुश जायसवाल की अमोली कला में शराब के ठेके के बगल में अंडे की दुकान थी। वह पिछले कई दिनों से लापता था और उसकी पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की तो पता चला कि लवकुश के अमोली कला निवासी एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। महिला का पति जेल में बद था। जब महिला के देवर को उसके अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो उसने लवकुश को रास्ते से हटाने की साजिश रची और विगत 24 फरवरी को अपनी भाभी को अपने पक्ष में कर लवकुश को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने लवकुश के शव के 12 टुकड़े कर बोरी में भरकर उन्हें घाघरा नदी में फेंक दिया। इसके बाद उसने अपनी भाभी को उसके मायके भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक रामनगर विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि संदेह होने पर महिला और मुतक का फोन सर्विलांस पर लगाया जिसकी मदद से मामले का खुलासा हो सका। विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles