दुखद : महिला एसआई ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, फरवरी में थी शादी

0
513

अनूपशहर (महानाद) : अनूप शहर कोतवाली में तैनात महिला एसआई आरजू पवार ने पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरजू अनूप शहर कोतवाली में ढाई साल से तैनात थी। वह शामली जिले के भैंस वालों की रहने वाली थी। फरवरी में उनकी शादी होने वाली थी।

आरजू जिस घर में किराए पर रहती थीं उसी परिवार में भोजन करती थी। कल शाम 7:30 बजे जब उन्होंने भोजन के लिए आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया इसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पास में रहने वाले दूसरे पुलिसकर्मी सनी चौधरी को बुलाया। सनी ने कुर्सी रखकर आरजू के कमरे में झांक कर देखा तो आरजू पंखे से लटकी दिखी।

सनी ने तत्काल कोतवाली में फोन कर मामलेे से अवगत कराया। मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी ने तत्काल कमरे का दरवाजा तोड़कर आरजू पवार को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here