महिला सिपाही की हत्या करने वाला सिपाही सस्पेंड, बर्खास्तगी की तैयारी

0
277

अक्षय अग्रवाल

गजरौला (महानाद) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला में महिला कांस्टेबल की हत्या करने वाले सिपाही सस्पेंड बर्खास्तगी की तैयारी चल रही है। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ हो गया है, सिपाही के स्वस्थ होते ही गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाही की जाएगी।

बता दें की महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सिपाही को एसपी सुनीति ने सस्पेंड कर दिया है। सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी लिखा गया है। साथ ही आरोपी पर विभाग ने जांच के बाद बर्खास्तगी की तैयारी भी शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि रविवार को प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही ने एक महिला कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी सिपाही ने खुद को भी आत्महत्या के इरादे से गोली मारी थी। हालांकि आसपास के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया था। आरोपी सिपाही का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

बता दें की महिला कांस्टेबल मेघा चौधरी करीब दस माह से गजरौला थाने में तैनात थी। वह शहर के मोहल्ला अंवतिका नगर निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहती थी। इसके पहले मेघा की तैनाती हसनपुर तहसील के आदमपुर थाने में थी। वहां यूपी 112 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार भी तैनात था जिसके साथ उसके प्रेम संबध बताये जाते थे, बताया जाता है कि इसी कारण तत्कालीन एसपी ने दोनों का तबादला अलग-अलग थानों में कर दिया था। मेघा का तबादला गजरौला हो गया जबकि मनोज सैदनगली थाने भेज दिया गया। तबादले के बाद बीते एक महीने से दोनों के बीच अनबन चल रही थी जिसके चलते नाराज मेघा ने मनोज से बातचीत बंद कर दी थी। इससे नाराज मनोज रविवार देर शाम गजरौला स्थित मेघा के कमरे पर पहुंचा। उसने पहले तमंचे से मेघा और फिर खुद को गोली मार ली। दूसरे कमरे में रहने वाली कांस्टेबल प्रिया ने इसकी जानकारी कस्बा चौकी इंचार्ज को दी।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। इस मामले में महिला सिपाही मेघा की इलाज के दौरान मौत के बाद गजरौला थाने के एसआई रजनीश कुमार की तरफ से सिपाही मनोज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। अब अधिकारी अग्रिम कार्यवाही में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here