आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दो महिलाओं ने झगड़ा रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर एक पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि मल्टीवाल फैक्ट्री के पास रहने लोकेश के 70 वर्षीय पिता अतर सिंह के साथ कुछ महिलाएं मारपीट कर रही हैं। सूचना पाकर थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। झगड़ा रोकने का प्रयास किया तो महिलाएं पुलिस से ही उलझ गईं और पुलिसकर्मियों के साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं ने एक पुलिसकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया। जिसके बाद महिला पुलिस को बुला कर एक नाबालिग सहित दो महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि मामले में मोनी उर्फ माही, राजेश्वरी निवासी मल्टीवाल फैक्ट्री के पास, थाना आइटीआई व एक नाबालिग के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में मोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल नाबालिग व एक अन्य महिला की तलाश की जा रही है। जोशी ने बताया कि महिलाओं ने अतर सिंह के साथ भी मारपीट व गाली-गलौज की थी। उस मामले में भी लोकेश की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मोनी को दोनों केसों में जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिलाएं उल्टा पुलिस को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगीं। अपनी ऊंची पहुंच बता कर धमकाने लगीं। काफी देर बहस करने के बाद भी महिलाएं शांत नहीं हुई और गाली-गलौज व मारपीट करने लगीं। इसके बाद लेडीज पुलिस को बुलाया गया। एक महिला स्वयं को वकील बता कर पुलिसकर्मियों को रौब में लेने की कोशिश करने लगी। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इसी दौरान महिलाओं ने एक पुलिस कर्मी का मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी जिसके बाद मोबाइल वापस किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों महिलाएं बहुत ही झगड़ालू किस्म की हैं। इससे पहले भी ये महिलाएं कई लोगों को धमकी दे चुकी हैं।