मजूदर की पत्नी पर फिदा हुआ ठेकेदार, बेटों ने महिला को उतार दिया मौत के घाट

0
638

पटना (महानाद) : एक व्यक्ति ने एक ठेकेदार व उसके दो पुत्रों पर उसकी पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

बता दें कि वैशाली जिले में रहने वाले एक ठेकेदार का उसके यहां काम करने वाले मजदूर की पत्नी से चल गया। जब उसके घर वालों को उसके चक्कर का पता चला तो उसके घर में लड़ाई झगड़े होने लगे। ठेकेदार के दोनों बेटे इस बासे ज्यादा रोषित थे। जिस कारण उन्होंने महिला की हत्या कर दी और शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गये।

मामले में मृतका के पति ने गांव निवासी भरत सिंह एवं उनके पुत्र अमन कुमार तथा आलोक कुमार के खिलाफ नामजद तहरीरद देकर आरोप लगाये हैं कि इन तीनों आरोपियों ने उसकी पत्नी के गले में रस्सी बांधकर तथा गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पति ने बताया कि विगत 4 मार्च को भरत सिंह के दोनों बेटे अमन एवं आलोक पटना से घर के लिए चले थे। चलने से पहले इन दोनों ने उसे साफ तौर पर धमकी दी थी कि वे इस बार उनकी पत्नी की हत्या कर देंगे। दोनों ने कहा कि उन्होंने उसकी पत्नी को बहुत समझाया लेकिन वह मान नहीं रही है और उसने उका घर बर्बाद कर दिया है।

मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह भरत सिंह ने ही उनके मोबाइल पर फोन कर उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। जब वे भरत सिंह के घर पहुंचे तो वहां पर उनकी पत्नी का शव पड़ा था।

वहीं, जांच में सामने आया है कि ठेकेदार और मरने वाली महिला के बीच गहरे संबंध थे। मृतक महिला ने कुछ दिन पहले 7 लाख रुपये की जमीन बेची थी और जमीन बेचने पर मिले 7 लाख रुपए भरत सिंह के बैंक खाते में ही जमा करवा दिये थे। मरने वाली महिला का मोबाइल भी अभी तक नहीं मिल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here