नकली शराब फैक्ट्री मामले में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, एसआईटी गठित कर सीओ बाजपुर को बनाया प्रभारी

0
982

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : विगत 28 जून को गूलरभोज में पकड़ी गई नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री मामले में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आगे की कार्रवाई त्वरित गति से करने के लिए एसआईटी का गठन किया है।

आपको बता दें कि विगत 28 जून 2023 को पुलिस ने गदरपुर थाना क्षेत्र के गूलरभोज में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गुलाब मार्का देशी अवैध शराब बरामद की थी।

अब एसएसपी ने मामले की जांच को त्वरित गति से निपटाने के उद्देश्य से सीओ बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले की जांच एसएचओ गदरपुर राजेश पांडेय को सौंपी है। एसआईटी की सहायता हेतु एसओजी प्रभारी, 01 थानाध्यक्ष, 02 उपनिरीक्षक व 06 कांस्टेबल शामिल किये गये हैं।

एसआईटी प्रत्येक 15 दिन में एसएसपी को अपनी कृत कार्यवाही की प्रगति आख्या से अवगत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here