रुद्रपुर : मामा पर था तलाक कराने का शक, भांजे ने मार दी मामा के बेटे को गोली

0
453

पुलभट्टा/रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने मामा को गोली मारने वाले कलयुगी भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कल मंगलवार को प्रातः 4ः11 बजे थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर, सिरौली कलां में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर पड़े घायल व्यक्ति गुलफाम पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मुकुटिया, याकूबगंज, थाना बहेडी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) को तत्काल इलाज के लिए सीएचसर किच्छा पहुंचा कर उसके परिजनों को सूचना दी गई।

इश्के पश्चात गुलफाम के पिता अख्तर हुसैन पुत्र रहमत हुसैन निवासी सुकुटिया, याकूबगंज, थाना बहेडी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) ने तहरीर देकर बताया कि 24/25-05-2021 की रात्रि में लगभग एक बजे उसके पुत्र गुलफाम के वाहन ट्रक रजि. नं. यूपी 25सीटी/0092 के केबिन में घुसकर आरिफ पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मानपुर, थाना शीशगढ़, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) ने गुलफाम को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया। जब गुलफाम अपनी जान बचाकर भागा तो उसने उसका पीछा कर धारदार हथियार से 20-25 वार कर जान से मारने की कोशिश की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर सं. 72/2021 धारा 307 आईपीसी बनाम आरिफ दर्ज कर जांच शुरु की गई।

एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार थाना स्तर पर पुलिस की टीम गठित कर घटना की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी आरिफ की तलाश हेतु सुरागरसी-पतारसी की गयी। इस दौरान यह बात सामने आयी कि अभियुक्त आरिफ गुलफाम के पिता अख्तर हुसैन का भांजा लगता है और उसकी गुलफाम व अख्तर के साथ 12 टायरा ट्रक में साझेदारी है। जिसके हिसाब-किताब व घाटे को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा था। वहीं आरिफ को शक था कि उसके मामा ने ही उसकी पत्नी से उसका तलाक करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही नामजद अभियुक्त आरिफ को आज निर्माणाधीन ओवर बिीज के अन्तिम छोर, सितारगंज रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर भी बरामद किया गया।

अभियुक्त आरिफ ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया कि मेरा व मेरे मामा अख्तर हुसैन व उनके बेटे (मृतक गुलफाम) के मध्य 12 टायरा ट्रक की साझेदारी है। हमारी गाड़ी के हिसाब-किताब व घाटे को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा हुआ था तथा मुण्े शक है कि मेरे मामा ने ही मेरी पत्नी से तलाक करवाया है। इन लोगों ने मुझे पूर्व में गोली से मारने की धमकी दी थी तथा लगभग 02 माह पूर्व जब मेरी गाड़ी बहेड़ी में सड़क किनारे खडी थी वहां पर रात्रि में अख्तर हुसैन ने अपने साले की गाड़ी से मेरी रैकी की थी जिस पर मैंने इसे रास्ते से हटाने की दिल मे ठान ली थी।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा विनोद जोशी, एसआई अर्जुन गिरी, दिनेश चन्द्र भट्ट, बसन्त बल्लभ पन्त, कां. नीरज बिष्ट तथा रविन्द्र कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here