मामूली विवाद में 11वीं के छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

0
564

महोबा (महानाद) : मामूली कहासुनी के विवाद में एक दबंग पड़ोसी ने 11वीं के छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

बता दें कि अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव निवासी 11वीं के छात्र महेश पुत्र ठाकुरदास का अपने पड़ोस में ही रहने वाले कमलेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस समय वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया, लेकिन देर शाम को अचानक से कमलेश अहिरवार महेश के पास आया और उसके ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। महेश के चाचा ने आनन-फानन में एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर लेकर पहुंची।

महेश की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल महोबा के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here