काशीपुर : मंदिर की जोत से घर में लगी आग, बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखा लाखों का सामान खाक

0
156

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : घर के मंदिर की जोत से आग लगने से बेटी की शादी के लिए खरीद कर घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया।

बता दें कि मौहल्ला लाहोरियान निवासी सुरेश अरोरा की रतन सिनेमा रोड पर अरोरा फोटो फ्रेमिंग की दुकान है। शनिवार को वह दुकान चले गए। शाम को लगभग 5.30 बजे घर के मंदिर में जल रही जोत से अचानक घर में आग लग गई। उनकी पत्नी शीतल अरोरा ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन गली तंग होने के कारण गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर कर्मियों ने जैसे तैसे गाड़ियों को घर तक पहुंचाया और बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

सुरेश अरोरा ने बताया कि उनकी छोटी बेटी का विवाह इसी महीने होना है। जिसके लिए उन्होंने लाखों रुपये की खरीदारी कर सामान घर में रखा हुआ था। जो इस अग्निकांड में जलकर राख हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here