विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और मेयर पद पर दावेदारी करने वाले लोगों ने नामांकन पत्र खरीदने शुरु कर दिये हैं। जहां कांग्रेस ने अपना उममीदवार घोषित कर दिय है लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस के कई नेताओं ने नामांकन पत्र खरीद हैं। वहीं भाजपा ने अभी अपना उम्मीदवार घाोषित नहीं किया है। लेकिन भाजपा से टिकट के कई दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीद लिये हैं।
मेयर पद के लिए कांग्रेस के घाषित उम्मीदवार संदीप सहगल के अलावा, मुक्ता सिंह, अरुण चौहान तथा शिवम शर्मा ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इन लोगों ने पार्टी के टिकट से अपनी दावेदारी पेश की थी। वहीं संदीप सहगल की पत्नी मीनू सहगल ने भी नामांकन पत्र खरीदा है।
उधर, भाजपा ने अभी तक अपना टिकट घोषित नहीं किया है लेकिन भाजपा नेता दीपक बाली, उनकी पत्नी उर्वशी बाली, व्यवसाई शक्ति प्रकाश अग्रवाल और गगन कांबोज तथा उनकी पत्नी स्वाति कांबोज ने नामांकन पत्र खरीद हैं।
इनके अलावा बसपा नेता हसीन खान, पूर्व पार्षद रिषभ अग्रवाल, केशव कुमार यादव, नदीम अहमद अंसारी, श्रेय शर्मा, अर्पित यादव, पूजा रावत तथा मनोज कुमार ने भी नामांकन पत्र खरीदे हैं।