जसपुर (महानाद) : पुलिस ने मौ. नत्था सिंह के एक युवक को 8.79 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसआई कौशल भाकुनी अपने अधीनस्थ हे. कां. अवधेश कुमार, कां. ज्ञानेन्द्र सिह, सुरेन्द्र सिह, अनुज वर्मा तथा राजकुमार के साथ गश्त कर रहे थे। जेसे ही वह तकिया वाली मस्जिद होते हुए मौ. नत्था सिंह पहुँचे तो देखा कि एक घर के बाहर कुछ लोग खड़े हैं जो पुलिस को देखकर भाग गये। एक व्यक्ति घर के बाहर बैठा था, वह भी उठकर भागने लगा जिसे पुलिसकर्मिायों ने घेर कर पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम किशन पाल उर्फ नन्हु पुत्र दया राम निवासी मौ. नत्था सिंह, जसपुर बताया उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 8.79 ग्राम स्मैक तथा बाइक के बैग में एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा स्मैक बेचकर कमाये हुए 1200 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह काशीपुर के एक व्यक्ति तथा ठाकुरद्वारा से स्मैक लेकर आता है और छोटी-छोटी बीट बनाकर 200 रुपये प्रति बीट के हिसाब से बेचता है।
जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।