काशीपुर : नशे के इंजेक्शनों के साथ पकड़ा गया मौ. ओझान का युवक

0
1497

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसओजी टीम ने प्रतिबंधित इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचने में सफलता पाई है। जरुरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार नशा कारोबारी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में एसओजी टीम प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इस दौरान स्कूटी संख्या यूके 18 जे/0498 पर फर्राटा भर रहे एक युवक को एसओजी टीम ने शक के आधार पर दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 103 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन तथा इंजेक्शनों की बिक्री के 600 रूपये बरामद हुए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए नशे के सौदागर ने अपना नाम अभिषेक अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल निवासी मौ. ओझान बताया।