काशीपुर : बेचने की फिराक में 3 अवैध तमंचें लेकर घूम रहा था मौसिम खान, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

0
1199

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बेचने की फिराक में 3 अवैध तमंचें लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर टीसी मंजूनाथ द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व सीओ काशीपुर वीर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा प्रदीप नेगी के नेतृत्व में दिनांक 09/04/2022 को रात के 9.40 पर थाना कुण्डा पुलिस द्वारा बैलजुडी तिराहे पर मौसिम खान (23 वर्ष) पुत्र जरीफ खान निवासी ग्राम नरपत नगर, थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को 3 तमन्चे 315 बोर, 13 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर मय मोटर साईकिल हीरो होण्डा पैसन प्रो रजि. सं. यूके 19ए- 5437 के साथ गिरफ्तार किया गया।

मामले में थाना कुंडा में एफआईआर सं. 102/2022 धारा 3/25 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर बनाम मौसिम खान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुंडा प्रदीप नेगी, एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, कां. नीरज बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट तथा त्रिलोक सिंह शामिल थे।