सल्ट : शराब के ठेके में घुसी मैक्स बोलेरो

0
631

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : ब्रेक फेल होने के कारण मौलेखाल बाजार में एक गाड़ी मैक्स बोलेरो 6412 शराब के ठेके की दीवार को तोड़कर दुकान में जा घुसी, जिससे वाइन शॉप की पत्थर की दीवार दुकान में बैठे दो लोगों के ऊपर जा गिरी जिसमें से एक व्यक्ति के एक पैर में फ्रैक्चर हो गया वहीं दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई है। जबकि अंग्रेजी वाइन शॉप में माल का भारी नुकसान हुआ है।

बता दें कि उत्तम सिंह अपनी गाड़ी के ब्रेक सही कराने के लिए मिस्त्री के पास गाड़ी लेकर आया था, जिसके ब्रेक का काम करने के बाद मिस्त्री गाड़ी का चेक अप करने के लिए गाड़ी लेकर बाजार की तरफ गया लेकिन ब्रेक पूरी तरह सही नहीं हुए थे जिस वजह से गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी वाइन शॉप की दीवार को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी।

दुकान के सेल्समैन शंकर बोरा को मामूली चोट आई है। वहीं एक व्यक्ति भोला दत्त मानीला गैस एजेंसी वाले के पैर में फ्रैक्चर हो गया। उनका प्रारंभिक उपचार प्राथमिक चिकित्सा केंद्र देवायल के प्रभारी डॉक्टर सौरभ सिंह और मॉलेखाल के डॉ पुष्कर बिष्ट ने मौके पर ही किया जिसके बाद उसे देवायल हॉस्पिटल से रामनगर रेफर कर दिया गया।