जसपुर : राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल की एक्सीडेंट में मृत्यु

0
2546
बुधवार रात्रि 8.30 बजे सड़क दुर्घटना में नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी एवं जसपुर राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल (42 वर्ष) की मौत हो गई।

पराग अग्रवाल
death in accident जसपुर (महानाद) : बुधवार रात्रि 8.30 बजे सड़क दुर्घटना में नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी एवं जसपुर राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल (42 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी व 10 वर्ष का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मयंक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर रोड पर स्थित बंसल राइस मिल के स्वामी व जसपुर राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल अपनी पत्नी नीति अग्रवाल व 10 साल के बेटे आदि अग्रवाल के साथ कार में सवार होकर अपनी ससुराल सहारनपुर से वापस घर आ रहे थे कि ग्राम धर्मपुर में संगम रेस्टोरेंट के पास रात्रि लगभग 8ः30 बजे उनकी कार से नीलगाय टकरा गइ। जिससे गाड़ी पलटी खाती हुई सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने तीनो घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। मयंक अग्रवाल के फोन से उनके घर पर उनके एक्सीडेंट की सूचना दी और 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को जसपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मयंक अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया तथा उनकी पत्नी और बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजनों ने उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया है। मयंक अग्रवाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर आज मयंक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया।