हर ताले की ताली बन गये मेयर दीपक बाली, अब खुलवाया चीमा चौराहा

0
1138

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जब से दीपक बाली नगर निगम के मेयर निर्वाचित हुए हैं, तब से वे हर ताले (समस्या) की ताली बनते जा रहे हैं। अब उन्होंने नगर की जनता को यातायात जाम से राहत देने के लिए अहम कदम उठाते हुए एसपी अभय सिंह के साथ चीमा चौराहे पर पहुंचकर वहां लगे बैरियर को हटवा दिया। इससे शहरवासियों को जाम तथा दूर से घूम कर आने से बड़ी राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों से रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) में आई दरार के चलते वहां पर मरम्मत कार्य जारी है, जिसके कारण शहर के यातायात पर बुरा असर पड़ा है और नगर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही थीं, जिससे न केवल आम नागरिक बल्कि स्कूली बच्चे, मरीज और व्यापारी भी परेशान थे। जनता लगातार प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मेयर दीपक बाली ने एसपी अभय सिंह से चर्चा की और बैरियर हटवाने का निर्णय लिया और आज सुबह मेयर दीपक बाली और एसपी अभय सिंह दोनों मौके पर पहुंचे और तत्काल बैरियर हटवा दिए।

इस दौरान मेयर बाली ने जनता से अपील की है कि बैरियर हटने के बाद भी यातायात को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन इसके लिए सभी को जागरूक रहना होगा। यातायात नियंत्रण में पुलिस- प्रशासन का सहयोग करें ताकि किसी भी तरह की जाम की समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि काशीपुर में 30 मार्च से मां बाल सुंदरी का मेला भी शुरू होने वाला है, जिसके चलते शहर में यातायात का दबाव और बढ़ जाएगा। इसके अलावा, आरओबी की मरम्मत कार्य भी जारी है, जिसके कारण पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित है। ऐसे में यह निर्णय काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए नगर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने एसपी अभय सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन के सहयोग से यह निर्णय लिया गया, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

चीमा चौराहे पर बैरियर हटने से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। दुकानदारों और आम नागरिकों ने मेयर दीपक बाली के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी रोजमर्रा की परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएंगी।

मेयर बाली ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यदि कहीं ट्रैफिक जाम की समस्या आती है, तो उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

नगर की समस्याओं का तुरंत संज्ञान लेकर उनका त्वरित समाधान करने के कारण मेयर दीपक बाली हर ताले (समस्या) की ताली बनते नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here