मीडिया गुरूकुल के रूप में स्थापित हो उत्तराखंड राज्य की नई पहचान : गिरीश चन्द्र

0
220

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सामाजिक कार्यकर्ता व स्वतंत्र पत्रकार गिरीश चन्द्र शर्मा ने तहसीलदार पूनम पंत को काशीपुर में पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय / मीडिया विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि इस तरह का राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित किए जाने की आवश्यकता है। गिरीश चन्द्र ने बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की तरह उत्तराखंड राज्य में भी पत्रकारिता व जनसंचार / मीडिया विश्वविद्यालय की स्थापना हो जिससे राज्य में पत्रकारिता जनसंचार/मीडिया की उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र उपलब्ध हो सके। मध्य प्रदेश में मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ भोपाल में स्थित है। छत्तीसगढ़ राज्य में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), रायपुर में स्थापित किया गया है। राजस्थान राज्य में ‘हरदेव जोशी युनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन’ जयपुर में स्थापित किया गया है।

मीडिया गुरूकुल के रूप में उत्तराखंड राज्य की एक नई पहचान स्थापित हो जिसमें राष्ट्रवादी पत्रकारिता, सांस्कृतिक पत्रकारिता, पर्यटन पत्रकारिता, अध्यात्मिक पत्रकारिता, विकास पत्रकारिता, कारपोरेट कम्युनिकेशन, विज्ञापन, जनसंपर्क व मीडिया प्रबंधन शिक्षा का उत्कृष्ट समावेश हो। काशीपुर में मीडिया विश्वविद्यालय की स्थापना से राज्य के छात्रों को कम शिक्षा शुल्क में बेहतर मीडिया व टेक्नालॉजी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होने के साथ साथ राज्य के विद्यार्थी मीडिया, जनसंपर्क, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन व मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कैरियर बना सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से निवेदन किया कि इस विश्वविद्यालय को काशीपुर में स्थापित किया जाए जिससे काशीपुर एक एजुकेशन हब के रूप में स्थापित हो सके। उत्तराखंड राज्य में मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में आज की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास की दृष्टि से राज्य में पत्रकारिता जनसंचार/मीडिया विश्वविद्यालय की आवश्यकता है जिससे राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर मीडिया शिक्षा उपलब्ध हो सके व राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर आधुनिक मीडिया के पहलुओं से रूबरू कराया जा सके, जिससे उत्तराखंड राज्य के विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित मीडिया उद्योग में बेहतर भविष्य निर्माण कर सकें।

ज्ञापन में कैलाश चन्द्र शर्मा, गणेश भट्ट, सर्वेश बिष्ट, पार्षद बीना नेगी, डॉ॰ यशपाल रावत, वरिष्ठ पत्रकार विनोद भगत, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश नेगी, मानसिंह, रितेश कंडारी, हरीश अधिकारी, कुंदन शर्मा, जितेन्द्र पांगती आदि अनेक लोगों ने हस्ताक्षर किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here