जसपुर के अस्पताल में लगा मेडिकल कैम्प, 715 मरीजों की जांच कर बांटी दवायें

2
165

जसपुर (महानाद) : आज दिनांक 10.10.2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसपुर में सुबह 10 बजे से एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 715 मरीजों का निःशुल्क इलाज, दवा वितरण एवं जाँचें की गयीं, जिसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज, हल्द्वानी से विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों ने जसपुर की जनता का इलाज किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधम सिंह नगर डॉ. मनोज शर्मा के मार्गदर्शन एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह की देख-रेख में चिकित्साधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने सफल कैम्प का आयोजन किया।

शिविर मे फिज़िशियन, सर्जन, चर्मरोग विशेषज्ञ, हड्डी के डाक्टर, बच्चों के डाक्टर, महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशु, डॉ. नेहा, डॉ. मेहताब, डॉ. प्रभात, डॉ. रवि, डॉ. राजीव, डॉ. चिराग, डॉ. रेनू, डॉ शावक, डॉ. ममता ने मरीजों का परीक्षण किया।

2 COMMENTS

  1. This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here