नशे के कैप्सूल बेच रहा था मेडिकल स्टोर वाला, मेडिकल स्टोर हुआ सील, पहुंचा हवालात

0
873

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, एएनटीएफ, प्रशासन एवं पुलिस ने छापामार अभियान चलाकर एक मेडिकल स्टोर वाले को 768 प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर हवालात की सैर करा दी।

आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व रोकथाम हेतु दिए गए आदेश के क्रम में एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक कुमार के निर्देशन में कल दिनांक 19.05.2025 को तहसीलदार जसपुर शुभांगिनी, सीएमएस जसपुर, ड्रग्स इंस्पेक्टर रुद्रपुर, कोतवाली जसपुर पुलिस, एएनटीएफ रुद्रपुर की टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर पतरामपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई।

चैकिंग के दौरान यश मेडिकल स्टोर का संचालक चमन सिंह (57 वर्ष) निवासी मौ. भूप सिंह, सक्को वाली मस्जिद के पास, जसपुर अपने मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीले कैप्शूल की बिक्री करता हुआ पाया गया, जिसके पास से 768 प्रतिबन्धित कैप्सूल बरामद हुये। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर एक्सपायर दवाईयों का स्टॉक व अन्य खामियां भी पाई गईं, जिसके आधार पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।

अभियुक्त चमन सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

सरकारी अस्पताल जसपुर के सीएमएस डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से बरामद कैप्सूलों को केवल प्रशिक्षित डॉक्टर की रिक्मनडेशन पर लिखित पर्चे पर दिया जा सकता है और उक्त दवाईया का पूरा लेखा जोखा लिखित में रजिस्ट्रर में मेन्टेन करना अनिवार्य होता है, परन्तु मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा उक्त दवाईयों को नशे के रूप में क्षेत्र में बेचकर नशे की पृवत्ति को बढ़ाया जा रहा था।

छापामार टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल, कानूनगो घनेश शर्मा, सरकारी अस्पताल जसपुर के सीएमएस डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत, ड्रग इन्सपेक्टर नीरज कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, निधि शर्मा, शुभम कोटनाला, हर्षिता, गोविन्द सिंह मेहता, एसआई हरीश आर्या, कौशल भाकुनी, हे.कां. भुवन पाण्डेय, कां. प्रशान्त कुमार, हरीश सिह बिष्ट, दिनेश चन्द्र, कंचन तथा विनोद खत्री शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here