मेरठ : समलैंगिक दोस्तों ने की थी यश की हत्या, कई टुकड़े कर नाले में फेंक दिया था शव

0
1006

मेरठ (महानाद) : एलएलबी की पढ़ाई कर रहे 21 साल के यश की हत्या उसके समलैंगिक दोस्तों ने की थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने उसके शरीर के कई टुकड़े कर उसके शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शनिवार देर रात लिसाड़ीगेट में पिलोखड़ी नाले से यश का शव बरामद कर लिया। आरोपियों ने हत्या से पहले यश के साथ कुकर्म भी किया था।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मेडिकल थाने के जागृति विहार सेक्टर-6 निवासी यश रस्तौगी लॉ की पढ़ाई कर रहा था। 26 जून की शाम को यश अपने घर से स्कूटी लेकर यह कहकर निकला था कि अभी कुछ देर में आ जाउंगा। लेकिन वह फिर लौटकर नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने मेडिकल थाने में यश के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जब यश के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो उसकी आखिरी लोकेशन लिसाड़ीगेट क्षेत्र में पिलोखड़ी के पास मिली। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्तों इमरान, शावेज, अली और सलमान को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज उगल दिया।

पूछताछ के दौरान शावेज ने बताया कि उन लोगों का समलैंगिक युवकों का गिरोह था। पुलिस के अनुसार, आरोपी शावेज और अली उर्फ अली जान ने पूछताछ में बताया कि उनके और यश के बीच समलैंगिक रिश्ते थे। यश लिसाड़ीगेट उनसे मिलने आया था। उसने मोबाइल फोन दिखाने से मना किया। तीनों को शक था कि उसने उन लोगों की कोई अश्लील वीडियो बनाई होगी। उन्होंने पहले उसके साथ कुकर्म किया। बाद में चाकू से गर्दन काट दी। फिर शरीर के कई टुकड़े कर दिए। शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया।