महबूब आलम बने टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष

0
95

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : टैक्सी यूनियन सोसायटी रामनगर के चुनाव में 2 प्रत्याशियों में कड़े मुकाबले में महबूब आलम विजेता तथा दिवाकर रावत उपविजेता घोषित किए गए।

बता दें कि जिम काॅर्बेट टैक्सी आॅनर सोसायटी यूनियन, रामनगर का चुनाव प्रगतिशील पैंठ पड़ाव में संपन्न हुआ। चुनाव प्रभारी फैजुल हक (अधिवक्ता) की उपस्थिति में चुनाव संपन्न कराया गया तथा जिम काॅर्बेट टैक्सी यूनियन सोसायटी के वरिष्ठ कृष्ण कुमार व मोहन सिंह बिष्ट के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। प्रशासन की ओर से भी चुनाव प्रक्रिया में काफी सहयोग किया गया।

यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर महबूब आलम व दिवाकर रावत प्रबल दावेदार रहे, जिसमें महबूब आलम विजयी हुए। चुनाव में विभिन्न मताधिकारियों ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने मतों का प्रयोग किया। अपराह्न 2ः30 बजे से मतगणना शुरू हुई, जिसमें मतगणना के पश्चात चुनाव प्रभारी फैजुल हक द्वारा महबूब आलम को विजेता घोषित किया गया तथा दिवाकर रावत को उपविजेता घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here