हाइवे जाम का मुकदमा वापिस लेने और प्रदीप थापा के नामजद अभियुक्त पर कार्रवाई की मांग को लेकर भेजा ज्ञापन

0
642

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सरकारी कार्य में बाधा डालने और हाईवे जाम करने का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों पर केस दर्ज किये जाने के विरोध में मृतक परिजनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

एसडीएम कार्यालय में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि विगत 3 जुलाई की रात को प्रतापपुर निवासी अमरजीत सिंह प्रदीप थापा को घर से बुलाकर ले गया था। 5 जुलाई की सुबह प्रतापपुर बाजार में ही सड़क किनारे एक गड्ढे में प्रदीप का शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया। जिसका मृतक के परिजनों ने विरोध किया था लेकिन पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 11 लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और हाईवे जाम करने का मुकदमा लगा दिया। जिससे पूरे गांव में रोष व्याप्त है।

उन्होंने मांग की है कि प्रदीप की हत्या करने वाले नामजद अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो तथा 11 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये। साथ ही इस पूरे मामले की जांच पुलिस विभाग से न कराकर किसी अन्य विभाग से कराई जाये।

ज्ञापन भेजने वालों में मृतक के भाई संजय बहादुर, सरस्वती देवी, दीपा देवी, कृष्णा देवी, फारुख, राहुल, पप्पू सिंह, राधा, विमला, पूनम ठाकुर, मनीष, शांति देवी, मंजू आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here